हर वर्ष 14 सितंबर को देश में हिन्दी दिवस
मनाया जाता है. यह मात्र एक दिन नहीं बल्कि यह है अपनी मातृभाषा को सम्मान
दिलाने का दिन । उस भाषा को सम्मान दिलाने का जिसे लगभग तीन चौथाई
हिन्दुस्तान समझता है, जिस भाषा ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम
भूमिका निभाई ।
उस हिन्दी भाषा के नाम यह दिन समर्पित है जिस हिन्दी ने हमें
एक-दूसरे से जुड़ने का साधन प्रदान किया। हिन्दी दिवस मनाने का अर्थ है गुम हो रही हिन्दी को बचाने के लिए एक प्रयास।
हिन्दी भाषा सबको आपस में जोड़ने वाली भाषा है तथा इसका प्रयोग करना हमारा संवैधानिक एवं नैतिक दायित्व भी है।स्कूलों , शैक्षिक संस्थानों , साथ ही देश की संसद को भी मात्र हिन्दी पखवाड़े में मातृभाषा का
सम्मान नहीं बल्कि हर दिन इसे ही व्यवहारिक और कार्यालय की भाषा बनानी
चाहिए।
हिंदी दिवस के इस अवसर पर मैंने अपने नेल आर्ट के माध्यम से भारत वासियो को हिंदी भाषा के उपयोग,प्रचार-प्रसार के प्रति जागरुक करने का प्रयास किया है।
हमें हमेशा ध्यान रखना होगा कि " हिन्दी हमारी मातृभाषा है : मात्र एक भाषा नहीं !"
हिंदी दिवस को समर्पित यह मेरा प्रथम हिंदी पोस्ट है और भविष्य में भी मेरा यह प्रयास रहेगा कि मै हिंदी भाषा का उपयोग अपने ब्लॉग मे करते रहूँ ।
No comments:
Post a Comment